लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार की बैठक जिला कार्यालय जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आजाद के घर में हमला विभिन्न नान बैंकिंग कंपनियों के द्वारा करवाया गया। वह काफी निंदनीय है। पवन तिग्गा ने कहा कि बर्ड्स एक्ट 2019 एक्ट के तहत 2022-23 में लोहरदगा उपायुक्त को रुपया वापसी के लिए आवेदन दिया गया था। इसके तत्वाधान में डीसी से जल्द मुलाकात किया जाएगा। कुल 80 हजार आवेदन दिया गया है। उस पर कितना कार्य आगे बढ़ा है, इसकी जांच के लिए जल्द डीसी से वार्ता करने का निर्णय लिया गया। जल्द ही ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार संगठन के संस्थापक मदन लाल आजाद के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले लोगों...