महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले सोमवार को जिले के ठगी पीड़तों ने अपनी मांगों को लेकर हवन करके आक्रोश प्रकट किया। इसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से संबंधित पत्र डीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पत्रक में ठगी पीड़ितों ने लिखा है कि जमाकर्ताओं की मांगों को ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिले के लाखों ठगी पीड़ित अपने भुगतान की मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता, नर्वदेश्वर पटेल, शिवमंगल गुप्ता, उमेश चंद, रामप्रसाद कन्नौजिया, परीखन, गणेश प्रसाद चौधरी, उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, महेन्द्र तिवारी, हरि साहनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...