मऊ, अगस्त 28 -- मऊ। साइबर ठगी के मामले में साइबर सेल टीम ने 90 हजार रुपये ठगी के मामले में पीड़ित के खाते में धनराशि वापस कराया। मामले में पीड़ित कोतवाली क्षेत्र के जाकिर हुसैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर उनका मोबाइल हैक कर लिए थे। साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 90 हजार रुपये ठगी की धनराशि वापस कराया। साथ ही साथ मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...