देवरिया, अक्टूबर 12 -- तरकुलवा। विदेश भेजने के नाम पर ठगी के शिकार ने तरकुलवा थाने में पहुंच कर शिकायत की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। कनकपुरा गांव के टोला गुलहरिया निवासी दीनबंधु कुशवाहा के साथ कई युवक थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की है। उनका आरोप है कि एक व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर रुपया लिया और अब विदेश नहीं भेजा रहा है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...