मिर्जापुर, सितम्बर 5 -- मिर्जापुर। देहात और पड़री थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों के खाते में संपूर्ण धनराशि वापस कराई गई। पीड़ितों ने पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा की। देहात कोतवाली के हनुमान पड़रा की सहरानी भारती ने एक जून को शिकायत दर्ज कराया कि साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से 11,999 रुपए उड़ा दिया। साइबर टीम ने जांच करते हुए पीड़िता के खाते में ठगी की संपूर्ण धनराशि वापस कराई। इस प्रकार पड़री के देवाहीं निवासी पवन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके खाते से 14998 रुपए की ठगी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और पीड़ित के खाते में ठगी की संपूर्ण धनराशि वापस कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...