आदित्यपुर, अक्टूबर 25 -- गम्हरिया, संवाददाता। आरआईटी थाना अंतर्गत ग्वालापाड़ा इच्छापुर निवासी जानकी देवी से 3.16 लाख रुपये की ठगी के मामले में शिक्षक हराधन महाकुड़ व उसकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। डीएवी स्कूल में नामांकन कराने तथा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी। पैसे आदित्यपुर थाना के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास दिये गये थे। पीड़िता जानकी देवी ने आदित्यपुर थाना में मामला कराया है। बताया जाता है महाकुड़ निर्मल नगर स्कूल माझी टोला आदित्यपुर में एचएम के रूप में पदस्थापित हैं। प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2023 में ही महाकुड़ ने दो बच्चों को डीएवी में नामांकन कराने के लिए पीड़िता से 1.16 लाख रुपये तथा उसके बाद दो लाख रुपये में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। वहीं, छह माह में एडमिशन नहीं होने तथा सरकारी नौकरी नहीं लगने पर ...