कोडरमा, जनवरी 10 -- मरकच्चो। मरकच्चो थाना के प्राथमिक अभियुक्त साहिबगंज जिला के बारी कूदर्जाना निवासी अम्बेस नयन को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी एन.के. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध ठगी के मामले को लेकर मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कांड दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के धनबाद में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने धनबाद में छापेमारी कर अभियुक्त को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य...