किशनगंज, जनवरी 10 -- किशनगंज। साइबर थाना की पहल पर गुरुवार को एपीके फाइल से ठगी गई 1 लाख 5 हजार रुपए की राशि पीड़ित को वापस लौटाया गया। साइबर थाना अंतर्गत दर्ज कांड संख्या 27/2025 में साइबर अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति के साथ अपार्टमेंट बुकिंग से संबंधित एपीके फाइल भेजकर साइबर ठगी की गई थी। जिसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से कुल 2 लाख 63 हजार 390 की अवैध निकासी कर ली गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित द्वारा साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना के पदाधिकारी एवं अनुसंधानकर्ता द्वारा त्वरित कार्रवाई शुरू की गई और तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया गया। आधुनिक साइबर तकनीकों, बैंकिंग समन्वय के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए ठगी ...