कानपुर, नवम्बर 24 -- साइबर ठगों का शिकार हुए सेना के जवान हलीम खान को साइबर सेल ने मात्र पांच दिन में ठगी की पूरी रकम दो लाख रुपये रिफंड करा दिए। साइबर ठगों ने 19 नवंबर को पीओ डीएससी लाइन कैंट में तैनात हलीम को लिंक के जरिए ठगी का शिकार बनाया था। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की थी। ठगी की रकम खाते में वापस आने पर सैन्य कर्मी ने डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता समेत पूरी टीम का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...