अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित अभियोजन कार्यालय में तैनात एक आरक्षी साइबर ठगों के कारस्तानी का शिकार हो गया। साइबर क्राइम थाने से ठगी गई रक् होल्ड कराने के बाद रकम वापसी के लिए उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैंट थाना पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मूल रूप से भदोही जिले के नगरदाह उपरहार,सेकराहा बेरवा पहाड़पुर निवासी आरक्षी दिलीप कुमार यादव का कहना है कि वह बालकराम कालोनी में किराए का कमरा लेकर रहता है। साइबर ठगों ने उसको एक एप से जोड़ा और मोटे मुनाफे का लालच देकर रकम निवेश करवा दी। निवेश की गई रकम ठगी ली गई। अलग-अलग शिकायत कर साइबर क्राइम थाना पुलिस से 18500 और 4683 रूपये होल्ड कराया है। रकम खाते में वापस कराने के के लिए रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...