भभुआ, जुलाई 15 -- कच्चे पथ व झाड़ी के बीच से होकर आते-जाते हैं कई गांवों के मरीज रोजाना 40-50 मरीज आते हैं स्वास्थ्य जांच कराने, चिकित्सक नहीं (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के ठकुरहट अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने के लिए पक्की सड़क तक नहीं है। मरीज कच्चे पथ व झाड़ी के बीच से होकर आ-जा रहे हैं। बरसात के इस मौसम में जहां एक तरफ कच्चे पथ में फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है, वहीं विषैले जंतुओं के काटने की आशंका से ग्रामीण घिरे रह रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रमेश कुमार बताते हैं कि सड़क निर्माण के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है। फिर बैठक कर प्रस्ताव भेजा जाएगा। निसिझा के हरिहर सिंह, विकेंद्र यादव, लोहंदी के शोभनाथ दुबे, बसिनी के अनिल सिंह, ठकुरहट के बबलू पांडेय ने बताया कि इस अतिरिक्त प्राथमिक स्व...