गिरडीह, दिसम्बर 22 -- डुमरी,प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो पंचायत स्थित तिरंगा मोड़ के समीप में शनिवार की रात ठंढ से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेंगाबाद के मोतिलेदा निवासी स्व. बिनोद राय का पुत्र प्रेम राय 37 वर्ष बाइक से अपना ससुराल बसगोहरा लौट रहा था। इसी क्रम में वह तिरंगा मोड़ के समीप शौच के लिये गया। शौच करने के दौरान वह वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिये डुमरी रेफरल अस्पताल लाया । जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक सपरिवार अपने ससुराल बसगोहरा में रह कर किराना दुकान चलाता था। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठंढ लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि ...