अयोध्या, दिसम्बर 21 -- तारुन,संवाददाता। लोग कड़ाके की ठंड से बेहाल है लेकिन अभी तक बाजारों में अलाव नही जले हैं। लोग किसी तरह अपनी व्यवस्था कर ठिठुरन से बचाव के लिये अलाव जला रहे हैं। क्षेत्र के तारुन,केवलापुर,ननसा,आगागंज,पडेलवा सहित अन्य बाजारों में ठंड से लोग कांप रहे हैं। किंतु ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था नदारद है। जबकि इन बाजारों से सैकड़ों लोगों का आवागमन एक दूसरे स्थानों तक प्रतिदिन होता रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...