गुड़गांव, जनवरी 21 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में मंगलवार को धूप निकलने से ठंड से राहत मिली, लेकिन हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। मंगलवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है। वहीं, मानेसर में भी एक्यूआई 337 के साथ बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धूप खिलने से मौसम खुशनुमा रहा। अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। एक दिन पहले शहर का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा था। नए साल में एक दिन भी नहीं मिली साफ हवा मिलेनियम सिटी में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विडंबना यह है कि साल 2026 की शुरुआत से अब तक गुरुग्राम वासियों को एक दिन भी स्वच...