लोहरदगा, दिसम्बर 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए अंजुमन इस्लामिया के नाजिमे आला और एफडी इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर हाजी अब्दुल जबारुल अंसारी की ओर से हजरत बाबा दुःखन शाह रहमतुल्लाह मदरसा के बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मदरसा परिसर में सादगीपूर्ण लेकिन भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान अब्दुल ने कहा कि वर्तमान समय में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करना हम सभी का सामाजिक और नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग, विशेषकर बच्चे, ठंड से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। यदि हम सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार आगे आएं, तो किसी भी ज...