रामगढ़, दिसम्बर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि तुरी गांव में बढ़ती ठंड को देखते हुए ज्ञान महिला समिति के तत्वावधान में बुजुर्ग महिला-पुरुषों और बच्चों के बीच सोमवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर संजय सिंह ने ठंड से बचाव हेतु 40 कंबलों का वितरण किया। प्रोफेसर संजय सिंह ने कहा कि ज्ञान महिला समिति की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। समिति के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने यह छोटा-सा प्रयास ठंड से पीड़ित जरूरतमंदों के लिए किया है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर ऐसे मानवीय कार्यों में सहयोग करना चाहिए। वहीं ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में गरीब, बुजुर्ग और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ज्ञान म...