सीवान, दिसम्बर 20 -- बड़हरिया। ठंड बढ़ने और हवा को चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसको लेकर नवजात छोटे बच्चे, बूढ़े अधिक प्रभावित हो रहे है। जिससे स्थानीय पीएचसी में ग्रामीण क्षेत्र से अधिक मरीज अस्पताल में पहुंचने लगे है। ठंड में सर्दी, बुखार, कफ खासी, हाइपरटेंशन, उल्टी, मधुमेह की अधिक मरीज पीएससी में पहुंच रहे है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार के देखरेख में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ठंड को लेकर बाहर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे इलाज के आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत मिल रही है। वही प्रसूति कक्ष में नवजात को ठंड से बचाने के लिए कमरे में वार्मर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ साथ लेबर कमरे में हीटर की व्यवस्था की गई है। हर वार्ड भर्ती मरीजों के बीच कंबल की व्यवस्था की गई है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभा...