देवघर, दिसम्बर 20 -- देवघर। वर्तमान में शीतलहरी के कारण बढ़ती ठंड से राहगीरों, रिक्शा चालकों एवं अन्य जरुरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के आदेशानुसार शहर के 37 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह आदेश दिया है कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था ठंड को देखते हुए सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह मोड़, जसीडीह चकाई मोड़, जसीडीह रैन बसेरा, जसीडीह टेम्पू स्टैंड, जसीडीह हटिया, रोहिणी परमेश्वर चौक, रोहिणी टेम्पू स्टैंड, गुलीपाथर स्कूल के पास, कोरियासा चौक, पुरनदाहा चौक तालाब के पास, सत्संग चौक, हिरणा जज साहब घर के पास, गोपनीय शाखा, बरमसिया चौक, सूचना भवन, तिवारी चौक, वीआईपी चौक, मदन राउत चौक, ट्रे...