देहरादून, दिसम्बर 31 -- देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद जैन और संजय छेत्री ने देहरादून कैंट और मसूरी क्षेत्र में 50 कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि शहर में रैन बसेरों (शेल्टर होम्स) की स्थिति बेहद दयनीय है और वहां सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुर रहे लोगों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने नशे में गाड़ी न चलाने की सलाह भी दी और नववर्ष के जश्न को लेकर युवाओं से ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...