मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों कहा कि बच्चों की ड्रेस, जूते, मोजे की उपलब्धता हो। जहां फर्नीचर नहीं वहां पंचायत विभाग से सहयोग लें। एक जनवरी से पहले अभिभावकों के साथ बैठक अनिवार्य रूप से करें। शहरी क्षेत्र में संचालित परिषदीय विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से मध्याह्न भोजन की उपलब्धता नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की तरह ही शहरी क्षेत्र में भोजन उपलब्ध करवाएं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए जहां फर्नीचर नहीं उन स्कूलों में डीपीआरओ के माध्यम से बेंच का प्रबंध कराया जाए। उपलब्धता की स्थिति की मॉनिटरिंग भी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा है ठंड के दौरान बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में फूलों क...