सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, हिसं । जिले में कड़ाके की ठंड व गिरते हुए तापमान के कारण ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। ठंड में सबसे बुरा हाल गरीब व फुटपाथी व दैनिक मजदूरों का है, जिनके लिए सिर छिपाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कड़ाके की ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन जरूरतमंदों के लिए लगातार राहत व सहायता कार्य चला रहा है। इसी क्रम में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के दिशा निर्देश के अनुसार जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नगर परिषद व नगर पंचायतों द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों व जरूरतमंद लाभार्थियों के बीच गर्म कंबलों का वितरण बुधवार की देर रात किया गया। मौके पर डीएम ने संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। भीषण ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति ...