प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज। भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए सिविल लाइंस व्यापार मंडल की एक बैठक अध्यक्ष कार्यालय में हुई। बैठक में कहा गया कि गरीबों, रिक्शा चालकों, भिखारियों और अन्य जरूरतमंद लोगों की जीवन रक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, सार्वजनिक स्थलों और शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में नगर आयुक्त को एक पत्र प्रेषित कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की मांग की जाएगी। बैठक में सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिव शंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा सहित रितेश सिंह, शशांक जैन, सरदार रणवीर सिंह, शेख डाबर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...