गयाजी, दिसम्बर 21 -- बिहार में शीतलहर कहर बरपा रहा है। ठंड की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गयाजी जिले में ठंड से बचने के लिए आग तापने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। यहां दादी और पोती की मौत दम घुटने से हो गई है। बताया जा रहा है कि गयाजी के दखिनगांव में मां, दादी और पोती ठंड से बचने के लिए और खुद को गर्म रखने के लिए आग ताप रही थीं। बोरसी में आग जलाकर एक बंद कमरे में सभी सो गए थे। सभी को नींद लग गई और धुएं ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दम घुटने से दादी और पोती की मौत हो गई। मां की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...