बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ने से दैनिक मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पिछले कुछ दिनों से धूप नहीं निकला है। रिक्शा चालक, ठेला वाले और निर्माण मजदूर काम पर नहीं जा पा रहे हैं। स्थिति यह है कि पुआल जलाकर ठंड से बचने को मजबूर है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने हर पंचायत में मात्र पांच कंबल बांटकर खानापूर्ति कर दी है। जबकि, जरूरतमंदों की संख्या दर्जनों में है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने और व्यापक स्तर पर कंबल वितरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...