बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। पहाड़ों से आ रही तेज बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ गई है। सोमवार को तीन दिन बाद दोपहर में हल्की धूप निकली लेकिन उससे सर्दी-गलन से खास राहत नहीं मिली। दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है लेकिन रात के तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। करीब 15 किमी की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं के चलते लोग ठंड से ठिठुरे रहे। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर चलेगी। सोमवार को तीसरे दिन भी सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दोपहर करीब 12 बजे तक धूप नहीं निकली। लोग ठंड और गलन से कांपते रहे। उसके बाद मौसम हल्का साफ हुआ। धूप निकली लेकिन उसका असर न के बराबर दिखा। शीतलहर के चलते ठंड से धूप भी दुबकी रही। धुंध का असर भी दिन में दिखा और शाम होने के साथ ही हल्का कोहरा छाने लगा। मौसम में मामूली बदलाव की वजह से द...