हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता ठंड बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार गरीबों के बीच कम्बल वितरण काम शुरू कर दिया है। शनिवार को डीएम वर्षा सिंह ने स्वयं नगर के बाबा पतालेश्वर नाथ मंदिर के समीप गरीब तथा असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया। इसी के साथ विभाग के इस अभियान के तहत ठंड को देखते हुए ससमय कंबल वितरण का शुभांरभ किया गया है। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान डीएम ने मानवीय संवेदना और प्रशासनिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वयं जरूरतमंद, असहाय एवं बेसहारा लोगों के पास जाकर अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया यह कार्य न केवल ठंड से रा...