सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- पुपरी। ठंड से आम जनजीवन ठहर चुका है। लोग ठंड से बचाव को लेकर दिन भर लोग अलाव से चिपके रहे है। शहरी क्षेत्र हो ग्रामीण क्षेत्र हो, सभी स्थानों पर लोग अलाव से चिपके हुए है। कुहासे ने दिन और रात को भेद मिटा दिया है। ठंड ने पशुपालकों के समक्ष परेशानी उत्पन्न कर रखा है। मवेशियों को ठंड से बचाव व चारे की व्यवस्था करना पशुपालकों के सामने चुनौती दे रही हैं। शहरी क्षेत्र में गैस लैंप अलाव के लिए लगाया गया है। किंतु यह बेकार साबित हो रहा है। चुकी गैस लैम्प का ताप लेने के लिए लोगों को खड़े होकर रहना पड़ रहा है। बच्चें व बुजुर्गों के लिए गैस लैम्प अलाव बेकार साबित हो रहा है। नगर प्रशासन के द्वारा प्रमुख चौक चौराहों पर लकड़ी अलाव के लिए गिरना शुरू कर दिया है। प्रत्येक स्थानों पर अलाव के लिए लगभग पांच किलो लकड़ी गिराए जाने की व्यवस्...