बोकारो, जनवरी 22 -- गोमिया। प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं। कई मामलों में समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को कढमा गांव की 70 वर्षीय वृद्धा चैरिया देवी अपनी दैनिक समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची और बीडीओ महादेव कुमार महतो से मुलाकात की। इस दौराना ठंड से कांप रही महिला को बीडीओ ने कुर्सी पर बैठाया और ठंड से राहत के लिए तत्काल कंबल उपलब्ध कराया। साथ ही वृद्धा की समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...