मधुबनी, दिसम्बर 29 -- घोघरडीहा, निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र में लगातार ठंड , कनकनी और घने कोहरे के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। बदलते मौसम का सीधा असर आलू और सरसों की फसलों पर पड़ रहा है। खासकर आलू की फसल में पाला (झुलसा)रोग लगने की आशंका से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। फसल को बचाने के लिए किसान खेतों में पटवन , दवा का छिड़काव और अन्य उपाय अपना रहे हैं। मौसम प्रतिकूल होने के कारण आलू की पतियां झुलसने लगी है, जिससे उत्पादन प्रभावित होने का खतरा है। किसान परमेश्वर राय, भोगी यादव, महेन्द्र मंडल, सुरेन्द्र प्रसाद आदि ने बताया कि दीपावली से पहले आलू की रोपाई की गई थी, लेकिन अचानक हुई बारिश से फसल बर्बाद हो गई। इसके बाद दोबारा रोपाई करनी पड़ी । अब ठंड और कोहरे के कारण पौधे झुलसने लगे हैं। वहीं सरसों की फसल में फूल और फल आने के समय खर...