पलामू, दिसम्बर 27 -- मेदिनीनगर। अभिभावक संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता किशोर पांडेय ने बढ़ती ठंड व शीत लहरी को देखते हुए पलामू जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से 12वीं तक की पढ़ाई स्थायी रूप से स्थगित रखने का आग्रह जिला प्रशासन से किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के रांची के विशेष बुलेटिन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक राज्य में भारी ठंड और शीतलहरी की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग ने पलामू जिले को येलो जोन की श्रेणी में रखते हुए ठंड और शीतलहरी की आशंका जताई है। बच्चे ठंड के कारण मुश्किल स्थिति में है। पांडेय ने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से भी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...