बस्ती, जनवरी 7 -- बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र स्थित कजरी कुंड स्थित करचोलिया फार्म के पास उड़ पाने में असमर्थ गिद्ध को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को कब्जे में ले लिया और पशु अस्पताल पहुंचाया। कजरी कुंड और आसपास के गांवों के लोगों ने गिद्ध को जमीन पर गिरा पड़ा देखा। उसे उड़ पाने में असमर्थ देखकर लोगों वन विभाग को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही ठंड के कारण गिद्ध कमजोर हो गया था। ठंड लग जाने की वजह से वह उड़ नहीं पा रहा था। कुछ लोगों ने बताया कि गिद्ध काफी देर तक एक ही जगह बैठा रहा और बार-बार उड़ने की कोशिश कर रहा था। वह उड़ पाने में असफल हो जा रहा था। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों की टीम ने सावधानी से गिद्ध को कब्जे में ले लिया और सु...