पटना, जनवरी 14 -- लगातार गिरते तापमान के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है। तापमान कम होने से ठंड से बचने के लिए घरों में हीटर-ब्लोअर आदि चलने से बिजली खपत बढ़ी है। मध्य दिसंबर तक पटना के एक तिहाई ग्राहकों का बिजली बिल शून्य हो गया था। लेकिन ठंड बढ़ने के साथ बिजली खपत में औसतन 79 मेगावाट प्रतिघंटा की वृद्धि हुई। 6 दिसंबर 2025 को बिजली खपत 24 घंटे में 7,139 मेगावाट थी। पेसू क्षेत्र में इस दिन औसत प्रतिघंटा बिजली खपत 297.48 मेगावाट रही। ठंड बढ़ी तो इसमें इजाफा हुआ। 04 जनवरी 2026 को खपत बढ़कर 9033.7 मेगावाट हो गई। प्रति घंटा औसत बिजली खपत 376.40 मेगावाट रही। इस तरह 6 दिसंबर 2025 और 04 जनवरी 2026 के बीच पेसू क्षेत्र में प्रति घंटे औसत बिजली खपत में 78.92 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 6 दिसंबर को पटना का अधिकतम तापमान 25 डिग्री...