छपरा, दिसम्बर 22 -- छपरा ,हमारे संवाददाताl जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष निर्देश दिया गया हैl चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम को लेकर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने कड़ा रुख अपनाया है। आमजन की सुरक्षा और संपत्ति की हिफाजत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीनियर एसपी ने जिले के सभी थाना अध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने, छोटे-छोटे बाजारों की सुरक्षा बढ़ाने तथा शहरी क्षेत्रों में पैदल गश्ती तेज करने पर विशेष जोर दिया गया है। यह कदम जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। सीनियर एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि रात्रि के समय छोटे-छोटे बाजारों, व्यावसायिक क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों प...