हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. ठंड का कहर जारी है। दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। काम की कमी के चलते मजदूर निराश होकर घर लौट रहे हैं। मौसम के प्रभाव से कमाई ठप है। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के अंधराबड़ चौक पास मजदूरों का जुटान होता है और वहां से पिकअप व अन्य वाहनों से प्रत्येक दिन काम की तलाश में दिहाड़ी मजदूर हाजीपुर, पटना समेत अन्य जगहों पर जाते हैं, लेकिन काम नहीं मिलने पर वह हताश व निराश होकर शाम में लौट जाते हैं। यह रोज का सिलसिला है, लेकिन काम मिलने में उतार-चढ़ाव उनके लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इन दिनों गांव से शहर जाने वाले मजदूरों को काम के लिए टकटकी लगाए बैठना पड़ रहा है जबकि छिटपुट कुछ को काम मिल जा रहा है, लेकिन अन्य को निराश हो कर शाम को बैरंग घर वापस लौटना पड़ रहा है। कमाई नही...