शामली, दिसम्बर 21 -- नगर के चरथावल बस स्टैण्ड के पास स्थित सिटी गार्डन में नगर पंचायत द्वारा रहागीरों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की गई। नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि थाना भवन नगर पंचायत द्वारा नगर के चरथावल बस स्टैंड के पास सिटी गार्डन में ठंड से बचाव के लिए रहागीरों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है। जिसमें एक कमरे में पुरुषों के लिए चार बेड व दूसरे कमरे में दो बेड की महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कर्मचारियों थानाभवन के मुख्य मार्गों, बस स्टेंडो, रेलवे स्टेशसन पर रात्रि भ्रमण किया जा रहा है। अगर कोई राहगीर मिलता है तो उसे तत्काल नगर पंचायत थानाभवन कर्मचारीयो द्वारा निकट के सिटी गार्डन में बने रेन बेसरे में सुरक्षित पहुचाया जाएगा तथा भूखे राहगीर के भोजन की व्यवस्था भी क...