मधुबनी, जनवरी 8 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। ठंड में गृहभेदन की संभावनाएं रहती है। सभी थानाध्यक्ष रात्रि गश्ती में तेजी लाएं। मुख्य सड़कों को छोड़ गांव की गलियों में भी गश्ती करें ताकि गृहभेदन की समस्याएं नहीं हो। बुधवार को अपने कार्यालीय प्रकोष्ठ में थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए डीएसपी अमित कुमार ने कही। उन्होंने मामले में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चत करने के लिए सघन अभियान चलाने को कहा। लम्बित मामले के निष्पादन के प्रति विभाग गंभीर है। सभी थानाध्यक्ष आईओ से समन्वय बनाकर मामले के निष्पदान में अपनी तत्परता दिखलावें । डीएसपी ने सभी थाना में लम्बित रहे मामले का बारी-बारी से जांच कर इसके निष्पादन में आ रही परेशानियों पर चर्चाएं की और कई आवश्यक निर्देश जारी किया । शराब धंधेबाजों पर नजर रखने एवं वाहन जांच को नियामित करने को कह...