भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कड़ाके व ओस-कोहरे वाला मौसम खेती के लिहाज से विशेषकर गेहूं की खेती के लिए बढ़िया है। ठंड व नमी बेहतर होगी तो गेहूं तेजी से बढ़ेगा और उत्पादन ज्यादा होगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार कहते हैं कि कम तापमान और कोल्ड डे जैसी स्थिति को देखते हुए किसानों को सलाह है कि वे खेतों में उचित नमी को बनाए रखें। नमी की कमी होने पर सिंचाई करें। गेहूं की फसल में खरपतवार नियंत्रण की सबसे बढ़िया स्थिति बुआई से 30 से 35 दिन बाद मानी जाती है। गेहूं में उगने वाले चौड़ी पत्ती व संकरी पत्ती वाले सभी प्रकार के खरपतवार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सिंचाई के बाद सल्फोसल्फ्यूरॉन को 33 ग्राम प्रति हेक्टेयर व मेटसल्फ्यूरॉन को 20 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से 500 लीटर पानी में मिलाएं और...