शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- ठंड बढ़ने के साथ लोगों को समस्या होती है, वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ी समस्या मजदूरों को होती है। नगर के पक्का पुल पर मजदूरी के लिए आए मजदूरों ने बताया कि रोज दौड़ आते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि काम नहीं मिलता है और बापस जाना पड़ता है। सेहरामऊ दक्षिणी से मजदूरी करने आए श्याम कुमार ने बताया कि काम मिलने के ऊपर होता है, खड़े हुए कोई ले जाता है तो कम दिहाड़ी करके ले जाता है। उसमें भी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं रहती है। कई बार घंटो खड़े होने के बाद भी मजदूरी के लिए कोई नहीं ले जाता है। ऐसे में बापस घर लौैटना पड़ता है। वहीं लालाराम ने बताया कि गर्मियों में मजदूरी मिल जाती थी, लेकिन ठंड में कई बार आधे मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पाती है। ऐसे में कई को बापस होना पड़ता है। कई अन्य मजदूरों ने बताया कि कई बार तो 70 फीसदी म...