भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पूस के महीने में ठंड के तेवर तल्ख हो चले हैं। आलम ये है कि ठंड से दिमाग तक हिल जा रहा है और लोगों का दिमान ठंड की करंट से झटका खा रहा है और गंभीरावस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने लगे हैं। ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों से अस्पताल की आईसीयू तक फुल हो रहे हैं। यहां तक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भी इन दिनों ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। न्यूरोलॉजी ओपीडी में रोजाना इलाज के लिए आने वाले मरीजों की बात करें तो ओपीडी में सात से आठ मरीज ऐसे मिल रहे हैं, जिनका बीपी 220/130 से भी ज्यादा मिल रहा है। दो दिनों में ब्रेन स्ट्रोक के 17 मरीज हुए मायागंज अस्पताल में भर्ती जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी के बीच ब्रेन स्ट्रोक के रोजाना दो...