बागपत, दिसम्बर 28 -- हाड़ कंपकपा देने वाली ठंड से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, हाड़ कंपकपा देने वाली ठंड के बीच कुछ ऐसे कारोबार भी हैं, जो काफी फल फूल रहे हैं। इनमें ड्राई फ्रूट्स, मोटे अनाज, तिल गुड़ की बिक्री भी शामिल हैं। बढ़ती ठंड से बचने के लिए सूखे मेवों के कारोबार में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है। काजू, बादाम, पिस्ता और सूखे खजूर जैसे दृष्ट, जो कभी केवल दुकानों में पाए जाते थे, इन दिनों अब सड़क के किनारे व्यापक रूप से उपलब्ध हैं। व्यापारी दानिश ने बताया कि पहले वे एक दिन में 2000 रुपये का ड्राई फ्रूट्स का कारोबार नहीं कर सकते थे, जबकि आज औसत दैनिक बिक्री लगभग 10000 रुपये तक पहुंच चुकी है। जनपद में करीब 30 कारोबारी ठेले पर ड्राई फ्रूट्स बेच रहे हैं। --- तिल महंगा होने से बढ़े भाव गजक विक्रेता मोनू ने बताया कि पिछले साल की तुल...