बागपत, दिसम्बर 28 -- कड़ाके की ठंड ने हर किसी को कंपा कर रख दिया है। भारी भरकम कपड़े पहन रहे लोगों सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। जिसके चलते हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में राहत के लिए दुकानदारों द्वारा प्रशासन से अलाव जलाए जाने की मांग की है। पिछले एक पखवाड़े से सर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण लोगों को दैनिक कार्यों को करने में भी कंपकंपी छूट रही है। भारी भरकम कपड़े और गर्म चादर ओढ़ रहे लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। कई स्थानों पर लोगों द्वारा थोड़ी बहुत लकड़ी जमा कर अलाव जलाए जा रहे हैं। वही गुराना रोड पर व्यापारियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और नगर पालिका प्रशासन से अलाव के लिए लकड़ियां उपलब्ध कराने की मांग की है। लोगों का कहना है की ठंड से हाथ पैर सुन्न पड़ रहे हैं, लेकिन वे कामकाज करने को मजबूर हैं। अलाव जलाए ...