चंदौली, दिसम्बर 21 -- इलिया/शहाबगंज। शहाबगंज विकासखंड के हड़ौरा गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाल व्यवस्था एक बार फिर सरकारी दावों की पोल खोल रही है। गांव में दो आंगनबाड़ी केंद्र हैं जो प्राथमिक विद्यालय के एक ही कमरे में संचालित किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी का अपना कोई अलग भवन नहीं है। जिससे बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे जमीन पर बैठकर शिक्षा लेने के लिये मजबूर है। इसके बाद भी अधिकारी अनजान बने हुए है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री रेखा देवी के नेतृत्व में 80 बच्चे पंजीकृत हैं। वहीं दूसरे आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री मंजू देवी के देखरेख में 70 बच्चे नामांकित हैं। विडंबना यह है कि दोनों केंद्रों के बच्चे एक ही कमरे में जमीन पर बैठकर पढ़ने और गतिविधियों में शामिल ...