शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- कड़ाके की ठंड और शीत लहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए सदर तहसील के ग्राम जमुही और रामपुर बरकतपुर में कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मंत्री ने ग्राम प्रधानों के माध्यम से दोनों गांवों में कुल 400 पात्र और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए संकल्पित है। ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन को सतर्क रहना होगा। पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है। राजस्व टीम और पुलिस बल ने व्यवस्था संभाली। कंबल पाकर ग्रामीणों ने मंत्री और प्रशासन के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधि...