अयोध्या, दिसम्बर 21 -- अयोध्या, संवाददाता। विगत चार दिनों से पड़ रही भीषण ठंड और शीतलहर बच्चों को ही नहीं युवाओं को भी हिलाकर रख दिया है। तीन दिन पहले ही ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर विद्यालयों का समय परिवर्तित किया गया है। कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों का सुबह 10 बजे से 3.30 बजे तक संचालित करने के आदेश का विद्यालय अनुपालन भी कर रहे हैं। लेकिन स्कूल बंद होने के बाद स्कूल से घर जाते समय भी छात्र-छात्राएं ठंस से कांपते रहते हैं। विद्यालय समय पूर्वाह्न 10 बजे खोलने का तो अभिभावकों ने स्वागत योग्य फैसला बताया है। लेकिकन साढ़े तीन बजे विद्यालय बंद किये जाने से बच्चों के साथ अभिभावक भी ठंड लगने के भय से चिंतित हो रहे हैं। दिसम्बर का महीना सबसे ठंडा होने का रिकार्ड बना है। विगत वर्ष जनपद में 20 और 21 दिसम्बर को ठंड में स्...