भागलपुर, दिसम्बर 27 -- ठंड में कम पहुंचे मरीज, सूनी रही जेएलएनएमसीएच की ओपीडी भागलपुर। शनिवार को दिन में ठंड ने सितम ढाया तो इस ठंड ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या को कम कर दी। पूर्वाह्न 11 बजे ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार रहती थी, वहां पर तकरीबन 35 मरीज लाइन में खड़े थे। दंत रोग, सर्जरी, मानसिक रोग की ओपीडी में कुल मिलाकर 37 मरीज ही इलाज पूर्वाह्न 11 बजे तक करा सके थे। पूर्वाह्न 11 बजे तक यहां पर 536 मरीजों का इलाज हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...