बांका, जनवरी 6 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ ही रसोई की गर्मी भी महंगी होती जा रही है। ठंड के मौसम में सेहत के लिए लाभकारी माने जाने वाले लहसुन की मांग जिले में अचानक तेज हो गई है, जिसका सीधा असर इसकी कीमतों पर पड़ा है। जिले के विभिन्न बाजारों में लहसुन 150 से 160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।स्थानीय सब्जी विक्रेताओं के अनुसार ठंड के मौसम में लोग लहसुन का अधिक उपयोग करते हैं। इसे न केवल खाने में बल्कि घरेलू नुस्खों और आयुर्वेदिक उपयोग के लिए भी खरीदा जाता है। इसी कारण मांग बढ़ने से कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। विक्रेताओं का कहना है कि बाहर से आने वाली आपूर्ति भी सीमित है, जिससे बाजार में लहसुन की कमी बनी हुई है। लहसुन के साथ-साथ अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े...