देवरिया, दिसम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ रही। ठंड बढ़ने से बुखार, सांस, उल्टी व दस्त से पीड़ित मरीज बढ़े हैं। कान, त्वचा से संबंधित बीमारियों और मोतियाबिंग के मरीजों की संख्या अधिक रही। गुरुवार को करीब ढाई हजार से अधिक मरीज पहुंचे थे। आर्थो, मेडिसिन, चेस्ट व टीबी, ईएनटी, नेत्र, त्वचा, बाल रोग के मरीजों की कतार रही। डिजिटल एक्स-रे व ईसीजी कक्ष के बाहर कतार रही। लोगों को इंतजार करना पड़ा। ठंड के बाद भी मेडिकल कॉलेज में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग पहुंचे थे। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह कम संख्या में लोग पहुंचे। करीब दस बजे के बाद से मरीज बढ़ने लगे। करीब 1600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं फालोअप में भी मरीज पहुंचे थे। इसमें बुखार, सांस, नस,...