हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- महुआ । सं.सू. ठंड बढ़ने के कारण लंस (फेफड़े) और ब्लड प्रेशर (हर्ट) के मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे मरीज इस समय अस्पताल में अधिक पहुंच रहे हैं। बुधवार को महुआ में डॉ केसी विद्यार्थी, डॉ सुरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि जिले में ठंड बढ़ने के कारण लंस और हार्ट के मरीज अधिक बढ़ गए हैं और ऐसे रोगियों को इस मौसम बचने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ठंड के कारण एक दो रोग अधिक हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इससे ब्लड शुगर वाले को कोई दिक्कत नहीं आती है। हड्डी और नस दर्द की शिकायत भी इस वक्त आ रही है। सर्दी खांसी तो इस वक्त होना आम बात है। बच्चों में निमोनिया बढ़ रहा है। डॉ महेश चौधरी बताते हैं कि बढ़ते ठंड में ब्लड प्रेशर और फेफड़े के मरीजों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...