नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- जिसे बहुत से लोग मौसम की मामूली बेचैनी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, वह चुपचाप दिल के लिए एक गंभीर खतरा बनता जा रहा है। शहर के अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी और बढ़ते वायु प्रदूषण के मेल से ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) खतरनाक स्तर तक बढ़ रहा है। ओपीडी (OPD) में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिनका ब्लड प्रेशर इतना ज्यादा है कि उसे 'मेडिकल इमरजेंसी' की श्रेणी में रखा जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, मैक्स अस्पताल, साकेत में इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. रोमेल टिक्कू ने बताया कि पिछले 10 दिनों से वे हर दिन कम से कम तीन से चार ऐसे मरीज देख रहे हैं जिनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा, "इनमें से ज्यादातर मरीज पहले से ही 'स्टेज 2 हाइपरटेंशन' (उच्च रक्तचाप की दूसरी अवस्था) में हैं, ...