सहरसा, दिसम्बर 20 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। शुक्रवार की सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र में ठंड और कनकनी में अचानक वृद्धि हो गई है, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ठंडी हवा और गिरते तापमान के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं आवश्यक कार्य से निकलने वाले लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों एवं दिहाड़ी मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड बढ़ने के बावजूद अब तक प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रमुख चौक-चौराहों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि आमजन को ठंड से राहत मिल सके। मौसम का यही मिज...